Enjoy some adult hindi shayari.
कुछ नही रखा इन सब बातों में
कुछ नही रखा इन सब बातों में
आजा पकड़ ले मेरा अपने हाथो में
~~~~~~~~~~~~~~~~~
रोती हुई आँखो मे इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते हैं हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़र होता है
~~~~~~~~~~~~~~~~~
आसू को आँखों की दहलीज़ पर लाया ना करो,
अपन दिल की हालत किसी को बताया ना करो,
लोग मुट्ठी भर नमक लिए घूमते हैं,
अपने ज़ख़्म किसी को दिखाया ना करो.
~~~~~~~~~~~~~~~~~
हर गम को पाला नही जाता
काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता!
कुछ करना है तो मेहनत करो
हर बात को ‘ऑल इस वेल’ कहकर टला नही जाता!!
~~~~~~~~~~~~~~~~~
ना गुजरना आज के दिन किसी मस्जिद के पास से
कही लोग चाँद समझकर रोज़ा ना तोड़ दे,
और होकर खफा खुदा तुमसे कहीं,
हुस्न बनाना ना छोड़ दे.
~~~~~~~~~~~~~~~~~
बेवफा तुम हो तो वफ़ादार हम भी नही,
बेशरम तुम हो तो शरमदार हम भी नही,
प्यार के इस मोड पर आक़े कहते हो शादीशुदा हो
तो कुंवारे हम भी नहीं!
~~~~~~~~~~~~~~~~~

0 comments:

Post a Comment

Recent Shayari From Whatsapp